बिक रहीं महाकुंभ में महिलाओं के कपड़े बदलने व नहाने की तस्वीरें

पुलिस ने 11 सोशल मीडिया चैनलों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

52

प्रयागराज। महाकुंभ क्षेत्र में महिलाओं के कपड़े बदलने और नहाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर बेची जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाकुंभ क्षेत्र के थाना कोतवाली कुंभ में पुलिस ने 11 सोशल मीडिया चैनलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक एफआईआर में बताया गया है कि कुंभ क्षेत्र में महिलाओं के स्नान के बाद कपड़े बदलने की तस्वीर सोशल साइट टेलीग्राम पर 1999 रुपए में बेची जा रही हैं। पुलिस को सोशल साइट से ही इस बारे में जानकारी मिली और उसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में जांच जारी है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो तब रिकॉर्ड किए गए जब महिलाएं त्रिवेणी संगम में स्नान कर रही थीं या कपड़े बदल रही थीं। चौंकाने वाली बात यह है कि ये वीडियो टेलीग्राम पर बेचे जा रहे हैं और मेटा के प्लेटफॉर्म पर भी मौजूद हैं। एफआईआर में पुलिस ने लिखा है कि अवगत कराना है कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान पता चला है कि महाकुंभ में महिलाओं की निजता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नहाने और कपड़े बदलने के दौरान महिलाओं और लड़कियों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया टेलीग्राम पर शेयर किए गए हैं। कुछ तस्वीरों को अन्य आपत्तिजनक कंटेंट बेचने के लिए टीजर के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। जहां उनकी आध्यात्मिक यात्रा को गोपनीयता के उल्लंघन का सामना करना पड़ा। इस पोस्ट में एक टेलीग्राम चैनल का एक स्क्रीनशॉट भी लगाया गया है, जिसमें महिलाओं के स्नान का वीडियो 1999 में मेंबरशिप लेने पर प्रदान किया जाना अंकित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.