जैसलमेर के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोई जनहानि नहीं

27

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में गुरुवार सुबह करीब 10:20 बजे एक मानव रहित विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान हादसा जैसलमेर से दूर पिथला गांव के पास हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

भारतीय वायु सेना ने पोस्ट कर बताया कि सेना का एक दूर से संचालित विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुरुवार को जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। किसी भी कर्मी या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है।

सेना अधिकारियों ने बताया कि वायु सेना का एक टोही या निगरानी विमान जैसलमेर के सिपला ग्राम पंचायत के बहल की ढाणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान सुनसान इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलने पर वायुसेना के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। क्रैश होने से विमान जलकर राख हो गया। इसका मलबा दूर-दूर तक फैला है। मलबे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है। विमान में कोई पायलट नहीं था। इस कारण जासूसी विमान माना जा रहा है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वायुसेना अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि किसी तकनीकी खामियों की वजह से ये विमान क्रैश हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.