पीएम मोदी ने भारतीय कामगारों के साथ किया नाश्ता
कुवैत में रह रहे प्रवासी भारतीयों से कहा- आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया
कुवैत सिटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कुवैत की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान लेबर कैंप पहुंचे और यहां मौजूद भारतीय मजदूरों से मुलाकात कर उनके साथ नाश्ता किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यहां पर मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने के लिए आया हूं। पीएम मोदी का यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने कुवैत की जमीन पर कदम रखा है। इससे पहले 1981 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने यहां का दौरा किया था। पीएम मोदी जब शनिवार को कुवैत पहुंचे थे तो उनका एयरपोर्ट पर रेड कार्पेट वेलकम किया गया था। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुवैत के लेबर कैंप में मजदूरों का हालचाल जाना और उनके साथ बैठकर नाश्ता भी किया। इसी दौरान उन्होंने भारतीय कामगारों की मेहनत और लगन की सराहना की। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा, कि 43 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको भारत से यहां पहुंचने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए। उन्होंने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों को सराहते हुए कहा कि कुवैत में भारतीय समुदाय हर त्योहार मनाने की आजादी का आनंद ले रहा है। मैं यहां पर आपके त्योहार नहीं, बल्कि आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने आया हूं। प्रधानमंत्री मोदी की इस दो दिवसीय यात्रा से भारत और कुवैत के रिश्तों को और मजबूत बनाने की उम्मीद बंधी है।