पीएम मोदी काले रंग का कुर्ता और जैकेट पहन कजान पहुंचे, लड्डू और केक से हुआ स्वागत
होटल में भारतीय समुदाय ने भारत माता की जय के नारे लगा बांधा समा
कजान। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रूसी शहर कजान पहुंचे हैं, जहां ब्रिक्स की 16वीं बैठक आयोजित हो रही है। इस सम्मेलन की अध्यक्षता रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कर रहे हैं। इस बार सम्मेलन में ब्रिक्स के संस्थापक सदस्यों के साथ-साथ चार नए सदस्य भी शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार सुबह नई दिल्ली से कजान के लिए उड़ान भरी। कजान पहुचंने पर एयरपोर्ट पर उनके स्वागत में भव्य आयोजन किया गया। पीएम काले रंग के कुर्ता और जैकेट में पहुंचे और विशेष विमान से बाहर निकलते ही रूस की तीन लड़कियों ने उन्हें लड्डू और केक भेंट किए। पीएम ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया, जबकि एयरपोर्ट पर रूस के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। यह पीएम मोदी की पिछले चार महीनों में रूस की तीसरी यात्रा है। इसके पहले, वह आठ और नौ जुलाई को मास्को गए थे, जहां उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी। अपने वर्तमान दौरे में, पीएम मोदी अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं करने वाले है। जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ होने वाली मुलाकात सबसे महत्वपूर्ण है। एक दिन पहले, भारत और चीन ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को समाप्त करने की घोषणा की थी। यह कदम ब्रिक्स की मजबूती को नई गति देने में सहायक माना जा रहा है, क्योंकि भारत और चीन के बीच के विवाद ने संगठन के विस्तार में बाधा डाली है।
एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की बॉडी लैंग्वेज से स्पष्ट था कि चीन के साथ गतिरोध खत्म होने से उन्हें सुकून मिला है। वहीं भारत के रूस के साथ दशकों पुराने संबंध हैं, और यदि चीन के साथ भी संबंध बेहतर होते हैं, तब ये तीनों शक्तियां विश्व राजनीति में महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकती हैं। कजान के कोर्स्टन होटल पहुंचने पर भी भारतीय समुदाय ने पीएम का स्वागत किया। वहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग, खासकर महिलाएं पारंपरिक परिधानों में पीएम की एक झलक पाने के लिए खड़ी थीं।