झारखंड के रण में पीएम मोदी की रैलियों का आज से आगाज, रवानगी से पहले बोले- जीत तय है

202
रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। आज झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रैली करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को झारखंड में दो रैलियां करेंगे। झारखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि झारखंड के लोगों ने फैसला कर लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत मिल रही है।

प्रधानमंत्री ने लिखा- जीत तय है
सोशल मीडिया पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा कि ‘झारखंड के लोगों ने घोषित कर दिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत रही है। लोकतंत्र के इस उत्साह और जश्न में मैं भी गढ़वा में सुबह साढ़े 11 बजे और चाईबासा में  शाम करीब तीन बजे अपने प्रियजनों से बातचीत करूंगा।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को गढ़वा और चाईबासा में रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की रैलियां ऐसे समय हो रही हैं, जब एक दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में भाजपा का संकल्प पत्र जारी किया है।

संकल्प पत्र में भाजपा ने किए हैं कई बड़े वादे
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कई बड़े वादे किए हैं। जिनमें झारखंड की माताओं-बहनों को ‘गोगो दीदी योजना’ के माध्यम से प्रतिमाह 11 तारीख को 2,100 रुपये देने का एलान किया गया है। साथ ही फूलो-झानो पढ़ो बिटिया योजना के तहत गरीब और पिछड़े वर्ग की बेटियों को केजी से लेकर पीजी यानी परास्नातक तक की मुफ्त पढ़ाई का वादा, पांच एकड़ तक की भूमि पर 5000 रुपये प्रति एकड़ के लिए कृषि आशीर्वाद योजना लागू करने और कृषक सुन-नीति के तहत 3100 रुपये प्रति क्विंटल तक धान की खरीद का वादा, झारखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने और उससे आदिवासी समुदाय को बाहर रखने का भी वादा किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.