Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जबलपुर । डुमना एयरपोर्ट पर आज गुरुवार 14 मार्च को पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एवं पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत की गई। इनके माध्यम से जनता अब धार्मिक स्थलों एवं पर्यटन स्थलों पर हवाई यात्रा के जरिए से पहुंच सकेगी। इन दोनों योजनाओं की शुभारंभ करते हुए लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्रारंभ हुई पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एवं पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा को प्रदेश के नागरिकों को देश की संस्कृति और अध्यात्म से जोडऩे का अनूठा प्रयास बताया है। श्री सिंह ने कहा कि ये दोनों सेवायें जहां प्रदेश के पर्यटन के प्रमुख केन्द्रों एवं धार्मिक स्थलों के लिए बेहतर कनेक्टीविटी प्रदाय करेगीए वहीं लोगों को संस्कृति और परंपराओं से जुडऩे का अवसर भी उपलब्ध करायेगी। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के एयरक्राफ्ट से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके एवं पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी के साथ डुमना विमानतल पहुंचे थे।
वायु सेवा से जुड़ेंगे समीपी जिले
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि जब प्रदेश का नेतृत्व महाकाल के अनन्य भक्त डॉ. मोहन यादव के हाथ में हो एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक वैभव चरम पर हो तब यह स्वभाविक ही है कि प्रदेश और देश में धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियां बढऩा ही है। पर्यटन की दृष्टि से लोगों को सुविधायें कैसे मिल सकती हैं, लोग पर्यटन स्थलों को जानें, एक दूसरे की संस्कृति से जुड़े इस दृष्टि से ही प्रदेश में इन सेवाओं का शुभारंभ किया गया है। इन सेवाओं के माध्यम से जबलपुर, रीवा, सतना, चित्रकूट, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर और भोपाल और दतिया जैसे शहर एक दूसरे से वायुसेवा से जुड़ जायेंगे। इन शहरों के अलावा कई और ऐसे शहरों का चयन किया जा रहा है जहां हेली सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। अगले कुछ दिनों में पूरी तैयारियों के साथ यह नियमित वायु सेवा के रूप में प्रारंभ होगी।
किफायती दरों में मिलेगी सुविधा
इस अवसर पर प्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरुआत को प्रदेश वासियों खासतौर पर महाकौशल क्षेत्र के निवासियों के लिए बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा कि ये दोनों सेवायें कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ एवं अमरकंटक जैसे पर्यटन केन्द्रों के विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी।
किफायती दर पर होगा हवाई सफर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पर्यटन राज्य मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मप्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इन सेवाओं से प्रदेश में पर्यटन के विकास को पंख लगेंगे वहीं लोगों को किफायती दर पर सुरक्षित और बेहतर हवाई सफर की सुविधा मिलेगी, लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक कम समय में पहुंच सकेंगे। धार्मिक पर्यटन हेली सेवा की शुरूआत पर डुमना विमानतल पर आयोजित स्वागत के इस कार्यक्रम में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील कुमार तिवारी इंदू, मप्र तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू, ननि अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस कप्तान आदित्य प्रताप सिंह भी मंचासीन थे।