जबलपुर : पेट्रोल पंप पर टंगा मिला पीएम का पोस्टर, आचार संहिता उल्लंघन मामले में पहली एफआईआर दर्ज, देखिए कांग्रेस प्रत्याशी का वीडियो

63
जबलपुर । आचार संहिता के बीच एक पेट्रोल पंप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बैनर मिलने से हड़कंप मच गया । वहीं मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया । जिसके बाद आचार संहिता के उल्लंघन के तहत पहली एफआईआर जिले में दर्ज की गई । इस मामले में   पाटन थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए मोहनलाल रैकवार ने बताया कि वह  रादुविवि में अधीक्षक के पद पर पदस्थ है । चुनाव में उनकी ड्यूटी 95 एफएसटी दल प्रमुख के रूप में लगाई गई है । आज 31 मार्च रविवार को भ्रमण के दौरान शाम लगभग 4 बजे महावीर पेट्रोल पंप गुरु पिपरिया पर भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगा मिलने की सूचना प्राप्त हुई । टीम के साथ मौके पर जाकर देखा तो भारतीय जनता पार्टी का बैनर पोस्टर लगा मिला । बैनर लगाने के संबंध मे पेट्रोल पंप मैनेजर 42 वर्षीय संजय उर्फ संजू पटैल पिता कलमत्तू पटैल निवासी महुआखेडा से दस्तावेज पेश करने को कहा गया, तो मौके पर कोई वैधानिक दस्तावेज या अनुमति पत्र पेश नही किया जा सका । पुलिस ने शिकायत पर धारा 188, आचार संहिता उल्लंघन के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है ।
कांगे्सियों ने उठाई आपत्ति 
मौके पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने वीडियो माध्यम से पेट्रोल पंप पर लगे बैनर को दिखाते हुए कहा कि आज 31 मार्च को वे गुरु पिपरिया, पाटन में मौजूद थे । इस दौरान जब वे पास में बने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलाने पहुंचे तो वहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बैनर टंगा हुआ मिला । उन्होंने कहा कि अन्य सभी जगहों से अन्य दलों के बैनर-पोस्टर निकाल दिए गए हैं । परंतु उक्त बैनर आचार संहिता पर भी लगा हुआ है । उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर को वीडियो के माध्यम से कहा कि यह खुले आम निर्वाचन आयोग के नियमों को उल्लघन है । उन्होंने शीघ्र-अतिशीघ्र बैनर को निकलवाते हुए कार्यवाही की मांग की ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.