जल्द ही पीओके भारत में आएगा

63

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने दावा किया कि राम मंदिर बनने, धारा 370 हटने और सीएए लागू होने के बाद पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) भी भारत में आ जाएगा। वे मंगलवार को प्रेस काउंसिल में राम मंदिर आंदोलन की तर्ज पर काशी मथुरा आंदोलन के सवाल पर बोल रहे थे।

तोगड़िया ने कहा कि यह आंदोलन मुगलों के शासन काल से प्रारंभ हुआ। हाँ, अब मोदी-शाह-गडकरी का राज है, आसानी से मंदिर बना जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हितों के लिए आवाज उठाता हूं। तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं के जागृत होने के कारण अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ। उन्होंने कहा कि राम मंदिर हिंदुओं को उनके ‘‘विजय पराक्रम’’ की हमेशा याद दिलाएगा। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की गई। उन्होंने दावा किया कि उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक लगभग 60,000 इसतरह के पत्थर तैयार थे।

तोगड़िया ने कहा, ‘‘हिंदुओं के जागृत होने के कारण राम मंदिर का निर्माण हुआ। हमने राम शिला पूजन, हनुमान चालीसा, राम जानकी यात्रा, मणिकर सेवा, राम पादुका यात्रा, राम ज्योति यात्रा आदि कार्यक्रमों के साथ हिंदुओं में जागरूकता लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि उनका संगठन हनुमान चालीसा केंद्रों के माध्यम से हिंदुओं के धर्मांतरण को रोकने के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि इनमें से 13,000 केंद्र कार्यरत हैं और उनका लक्ष्य देश भर में इनकी संख्या को एक लाख तक ले जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.