JABALPUR: जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को ट्रांजिट रिमांड पर जबलपुर लेकर पहुंची पुलिस, ओमती थाने में पूछताछ जारी

57

जबलपुर। धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के मामले में नामजद किए गए जॉय स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को केरल से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज रविवार को जबलपुर पहुंची पुलिस टीम। गिरफ्तारी से जुड़ी जानकारी पुलिस ने कंट्रोल रूम में मीडिया से साझा की। आरोपी को रविवार को जबलपुर लाया गया और फिलहाल उसे ओमती थाने में रखा गया है।

आरोपी मेबन ने कुछ दिन पहले अपने WhatsApp स्टेटस पर हिंदुओं और प्रभु श्री राम को लेकर अपशब्द थे. जॉय स्कूल के मालिक के व्हाट्सएप पर लगाए गए स्टेटस को लेकर जमकर आक्रोश भड़का था. मेबन की गिरफ्तारी को लेकर संत समाज, हिन्दू संगठन, कांग्रेस से लेकर कई संगठनों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस को ज्ञापन देते हुए गिरफ्तारी की मांग की थी

लगातार उठ रही थी गिरफ्तारी की मांग
इससे पहले पुलिस को मेबन के बांधवगढ़ में होने की सूचना मिली थी. इतना ही नहीं उसके नागपुर भागने का भी इनपुट मिल रहा था. इसके बाद पुलिस की एक दर्जन टीमें अलग-अलग जगहों पर गिरफ्तारी के लिए रवाना हुी थी. बताया जाता है कि अपने रसूख के दम पर फरारी काटने में आरोपी मेबन माहिर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.