Chhindwara News: भाजपा प्रत्याशी की शिकायत पर कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, पीए मिगलानी से की पूछताछ

60
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में सियासी घमासान नए स्तर पर पहुंच गया है। अब भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पीए आरके मिगलानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस सिलसिले में आठ से दस वाहनों में पुलिस सीएसपी अजय राणा के नेतृत्व में कमलनाथ के शिकारपुर स्थित बंगले पर पहुंच गई। जैसे ही यह सूचना मिली, कमलनाथ समर्थक भी बंगले पर जमा हो गए। भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।

कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे सीएसपी अजय राणा ने बताया कि इस समय हम कुछ नहीं बता सकते। कोतवाली टीआई उमेश गोहलानी ने कहा कि विवेक बंटी साहू की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई थी। रुटीन पूछताछ के लिए आए हैं। जैसे ही पूछताछ पूरी होती है, हम आपको जानकारी देंगे। इस दौरान पुलिस अधिकारी मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। कमलनाथ के बंगले के बाहर पुलिस की गाड़ियां दिख रही थी। आठ से दस वाहन थे, जो तीन थानों के बताए जा रहे हैं।

छिंदवाड़ा एसपी मनीष खत्री ने कहा कि मिगलानी और पत्रकार सचिन गुप्ता के खिलाफ विवेक बंटी साहू की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सचिन गुप्ता से पूछताछ कर रही है। पुलिस मिगलानी से पूछताछ के लिए कमलनाथ के बंगले पर गई थी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है। कुछ समय बाद वह पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे। पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया और लौट आई है।

क्या है मामला
पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सहयोगी आरके मिगलानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का वीडियो वायरल करने के कथित मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने मिगलानी से पूछताछ की है। इसी सिलसिले में पुलिस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पहुंची थी। साहू का आरोप है कि कमलनाथ के सहयोगी आरके मिगलानी और एक निजी चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट ने अन्य पत्रकारों को उनका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के लिए 20 लाख रुपये का प्रलोभन दिया था। साहू ने 20 लाख रुपये के लेन-देन से जुड़ी बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया है। पुलिस जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.