Jabalpur : कबाड़ी के ठिकाने से पुलिस ने बरामद किया 300 लीटर डीजल, खजरी-खिरिया क्षेत्र में हुए धमाके के बाद पुलिस ने शुरु की जांच

63

जबलपुर । खिजिया खिरिया क्षेत्र में बने कबाड़ गोदाम में हुए भीषण विस्फोट के बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई है । इसी क्रम में पुलिस की टीम द्वारा कबाडिय़ों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है । इस संबंध में माढ़ोताल थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने बताया कि शनिवार की शाम विगत दिन में कबाड़ खाने में हुये विस्फोट को लेकर थाना क्षेत्र के कबाड़ दुकान एवं गोदाम को संयुक्त रूप से चेकिंग हेतु खजरी खिरिया बाइपास मे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भगत सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पनागर संभाग अभिषेक सिंह के निर्देश पर खजरी खिरिया में बने कबाडिय़ों के गोदामों की चैकिंग दौरान एन आई ट्रेडर्स जहां लोहे, प्लास्टिक के कबाड़ एवं अन्य प्रकार के कबाड़ रखे हुये थे, उन्हीं के बीच में 3 ड्रम जिनमें 2 ड्रम प्लास्टिक एवं एक ड्रम लोहे का था । जिसमें लगभग 300 लीटर डीजल भरा मिला। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इरशाद अहमद ने स्वंय का होना बताया। जिससे डीजल रखने के संबंध में दस्तावेज मांगे जो नहीं होना बताया। बताया जा रहा है कि गोदाम के आसपास अन्य वेयर हाउस एवं कबाड़ के गोदाम है, इतने अधिक ज्वलनशील पदार्थों के रखने से कभी भी कोई हानि हो सकती है। पुलिस ने आरोपी 25 वर्षीय इरशाद अहमद निवासी नूरी नगर गोहलपुर के कब्जे से कुल 300 लीटर डीजल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.