जबलपुर : गैंगस्टर छोटू चौबे का पुलिस ने निकाला जुलूस, न्यायालय से मिली तीन दिनों की रिमांड… देखिए वीडियो

366

जबलपुर। हत्या के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर छोटू चौबे को पुलिस द्वारा टीकमगढ़ से गिरफ्तार करते हुए जबलपुर लाया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा लगातार संभावित जगह पर दबिश दी जा रही थी। यहां तक की चर्चा यह भी है कि आरोपी की नेपाल में लोकेशन मिलने पर पुलिस वहां पर भी जा चुकी थी। गैंगस्टर छोटू चौबे को पकड़वाने के लिए एसपी द्वारा 10 हजार का इनामी घोषित किया गया था।

नेता के यहां फरारी काटने की खबर

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर छोटू चौबे टीकमगढ़ में जिस जगह फरारी काट रहा था वह किसी नेता का घर था, हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी को एक होटल से पकड़ा गया था, जहां पर वह फरारी काट रहा था। उल्लेखनीय है कि गैंगस्टर छोटू चौबे एक आपराधिक प्रवृत्ति का आरोपी है। जिसके ऊपर हत्या, मारपीट, लूट के प्रयास जैसे कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।

गैंग के सदस्य की कर दी थी हत्या

दरअसल विगत 1 दिसंबर 2023 को माढोताल थाना क्षेत्र स्थित ग्रीनसिटी कठौंदा कंपोस्ट प्लांट के समीप तालाब में लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को प्लांट सुपरवाइजर द्वारा दी गई थी। शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान 37 वर्षीय अनिराज नायडू उर्फ अन्ना निवासी पीरबक्स लाइन सांई मंदिर के बाजू में रसल चौक के रूप में की गई थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी कामरान अली और अनुश्रेय राय को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने अपने साथी छोटू चौबे के साथ मिलकर अनिराज नायडू की हत्या करने के बाद उसकी लाश को स्कार्पियो में रखकर कठौंदा तालाब में फेंक दिया था। मृतक अनिराज नायडू भी छोटू चौबे गैंग का सदस्य था। आरोपी को भनक थी कि अनिराज नायडू एक अपनी गैंग तैयार कर रहा था। जिसके चलते उसने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिराज की हत्या कर दी थी। बहरहाल पुलिस ने आज 6 मार्च को आरोपी छोटू चौबे को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे तीन दिनों की पुलिस की रिमांड में भेज दिया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.