Prayagraj: 1,000 साल पुरानी पांडुलिपियां सड़कर नष्ट, दुर्लभ ताड़पत्र चाट गई दीमक, संग्रहालय में हावी है सियासत
-राजेश प्रसाद, निदेशक, इलाहाबाद संग्रहालय
पाली या उड़िया भाषाओं में
समिति ने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि कमरे में ताड़पत्रों की भी दुर्लभ पांडुलिपियां एक बॉक्स में रखी मिलीं। करीब 10 ताड़पत्रों वाली पांडुलिपियों के ज्यादातर हिस्से में दीमक लगी मिली। यह पाली या उड़िया भाषाओं में लिखी गई हैं।
फारसी का महाग्रंथ शाहनामा भी
नष्ट हुई इन पांडुलिपियों में फिरदौसी कृत फारसी का महाग्रंथ शाहनामा भी था। यह रचना ईरान पर अरबी फतह के बाद सन् 1010 में फिरदौसी ने लिखी थी। इसमें सन 636 के पूर्व के शासकों का चरित लिखा गया है।