भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान के विवाह की मंगलमयी रस्मों की शुरुआत महाशिवरात्रि के दिन शुरू हुई। चौहान परिवार ने भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से पूजन-अर्चन कर विवाह समारोह की विधिवत शुरुआत की। शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की। शुभ विवाह के प्रारंभ में चौहान परिवार सलकनपुर स्थित मां विंध्यवासिनी बिजासन देवी धाम पहुंचा, जहां विधिवत पूजन कर देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इसके बाद गृह ग्राम जैत में पारिवारिक परंपराओं के अनुसार माता पूजन, कुल देवता पूजन, नर्मदा पूजन और हरदौल पूजन कर विवह की अन्य रस्में प्रारंभ होंगी। सनातन संस्कृति में हर शुभ कार्य से पूर्व देवी-देवताओं की पूजा का विशेष महत्व होता है। कार्तिकेय चौहान ने श्रद्धा और भक्ति के साथ इष्टदेव हनुमान जी, ग्राम देवी, कुल देवी, ब्हाऊ माई और बूढ़े बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके अलावा खेड़ापति माता मंदिर में विधिपूर्वक पूजन कर हरदौल महाराज को विवाह में विधिवत आमंत्रित किया गया।
महिलाओं ने गाए बन्ना गीत
कार्तिकेय चौहान की शादी के शुभ अवसर पर चौहान परिवार के आंगन में परंपरागत बन्ना गीतों की गूंज सुनाई दी। शिवराज सिंह चौहान ने इस खास पल को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि हमारी परंपराएं और रीति-रिवाज अद्भुत हैं, जो जीवन में उत्साह भरते हैं। उन्होंने कहा कि लड़की की शादी के समय महिलाओं द्वारा बन्ना गीत गाए जाते हैं और वैवाहिक जीवन के लिए महिलाएं अपनी शुभकामनाएं देती हैं। शिवराज ने लिखा कि विवाह के अवसर पर गाए जाने वाले बन्ना गीत केवल स्वर नहीं, बल्कि युगों से प्रवाहित हमारी संस्कृति की ध्वनि हैं, जो हमारे लोकजीवन को संवारती आई हैं। चौहान परिवार में उमंग और उल्लास का माहौल है, जहां पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह की रस्में पूरी हो रही हैं। पूजन और विवाह से जुड़ी रस्मों में परिवार के आत्मीय स्वजनों की उपस्थिति ने इस अवसर को और भी आनंदमय बना दिया। नर्मदा मैया की कृपा और पूज्य पूर्वजों के आशीर्वाद से विवाह की सभी रस्में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो रही हैं।
6 मार्च को जोधपुर में शादी
शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान और अमानत बंसल की शादी 6 मार्च को जोधपुर के रेडिसन होटल में होगी। कार्तिकेय सिंह चौहान के छोटे भाई कुणाल सिंह की शादी हाल ही में रिद्धि जैन के साथ संपन्न हुई। अमानत बंसल ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। उनके पिता अनुपम बंसल लिबर्टी कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, जबकि उनकी मां रुचिता बंसल सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।