जबलपुर। व्हीकल फ़ैक्ट्री के चार्जमेन रतन कुमार को अपनी फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में डालना महंगा पड़ गया। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को संपन्न करने के लिए मतदान केन्द्र क्रमांक 173, विधानसभा 101-पनागर के पीठासीन अधिकारी के रूप में रतन कुमार चार्ज मेन व्हीकल फ़ैक्ट्री जबलपुर को दायित्व सौंपा गया था। किंतु उन्होंने मतदान केन्द्र के भीतर की फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल फ़ोन नम्बर ***51973 से वाटसअप ग्रुप महर्षि वाल्मीकि एकता क्लब में पोस्ट कार दी।
जिसके बाद कलेक्टर सक्सेना को शिकायत प्राप्त होने पर उन्होंने जाँच करवाई । सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया द्वारा मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की गई । मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिये पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है तथा मतदान अधिकारी क्रमांक -1 को पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है ।