प्रदर्शन कर रहे किसानों की प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट हो रहे सीज

47

नई दिल्ली। किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जिस तरह से झड़प की खबरें आ रहीं हैं वो चिंताजनक है। आंदोलन खत्म कराने और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। किसान अपनी मांगों पर अड़े हैं और सुनने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में सरकार ने अब इन पर सख्ती करना शुरु कर दिया है। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन में शामिल किसानों की प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट सीज किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्थानीय निवासियों से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि क्या प्रदर्शन के दौरान उनकी किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर किसान बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए सरकार तरह-तरह के उपाय अपना रही है। किसानों पर ड्रोन के माध्यम से आंसू गैस के गोले भी बरसाए गए हैं। वहीं, खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान एक युवा किसान की मौत हो गई। इसके बाद किसानों ने प्रदर्शन में दो दिन के ब्रेक की घोषणा की थी। फिलहाल आज किसानों के प्रदर्शन के ब्रेक का दूसरा दिन है। इस बीच यह भी जानकारी आई है किसानों ने दिल्ली की तरफ बढ़ने की पूरी योजना बना रखी है। इसके लिए किसान अपने साथ जेसीबी से लेकर और अन्य जरूरी इंतजाम लेकर चल रहे हैं। उधर, खनौरी बॉर्डर पर किसान की मौत के बाद गुस्सा भी काफी ज्यादा है। दूसरी तरफ सरकार भी अपनी तरफ किसानों को मनाने के प्रयास में लगी है। इसके तहत बुधवार रात गन्ना खरीद का दाम बढ़ाने का ऐलान किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.