वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ राजधानी में विरोध प्रदर्शन, आरिफ मसूद बोले- हम इस कानून को नहीं मानेंगे
भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ धरना प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कोई झंडा या बैनर नहीं लगाया और शांतिपूर्ण तरीके से बिल में किए गए बदलावों को खारिज करने की बात कही। कांग्रसे विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह कानून वक्फ की रक्षा के लिए नहीं, बल्कि सरकार की संपत्तियां मुक्त कराने के लिए लाया गया है। इससे वक्फ बोर्ड को कोई लाभ नहीं मिलेगा। हम इसे मानने को तैयार नहीं हैं और इसका हर स्तर पर विरोध करेंगे। आरिफ मसूद ने बताया कि प्रदर्शन के बाद वे सुप्रीम कोर्ट का रुख भी करेंगे और उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है।
प्रदर्शन करने वालों को अपने फायदे की चिंता- सारंग
वहीं, मंत्री विश्वास सारंग ने इस विरोध को “स्वार्थ से प्रेरित” बताया। उन्होंने कहा कि बिल से वही लोग परेशान हैं जिनकी दुकानें बंद हो जाएंगी। वे भोले-भाले मुस्लिम समाज को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं होगा।
यह कानून गरीब मुसलमानों के हक में है- शर्मा
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिन्होंने वक्फ की जमीन पर दुकानें और शोरूम बना रखे हैं, वही सबसे ज्यादा शोर मचा रहे हैं। अब जब राष्ट्रपति की मुहर लग गई है, तो ये लोग छाती पीट रहे हैं। यह कानून गरीब मुसलमानों के हक में है। अब फायदा उन्हीं को मिलेगा, जो सच में हकदार हैं।