Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जबलपुर। राष्ट्र व्यापी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत जबलपुर रेल मंडल के सतना, कटनी एवं नरसिंहपुर में रेलवे द्वारा 5 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को प्लेटफार्म, चलती ट्रेन एवं रेलवे कालोनियों में घर घर जा कर पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाई गई। इस अभियान के तहत रेलवे डॉ. आर.आर. कुर्रे के नेतृत्व में नरसिंहपुर स्टेशन पर मंडल रेलवे चिकित्सा विभाग द्वारा 10 से 12 दिसंबर तक चलाये जा रहे तीन दिवसीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन 12 दिसंबर को मेडिकल टीम द्वारा घर-घर पहुँचकर रेल कर्मियों के 87 बच्चों एवं गैर रेलवे के 69 बच्चों सहित कुल 156 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। रेलवे के उक्त अभियान में चिकित्सा विभाग के साथ ही सेंट जॉन एम्बूलेंस ब्रिगेड एवं भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों की भूमिका सराहनीय थी। अभियान के तहत कटनी एवं सतना स्टेशन में भी सैकड़ों बच्चो को अमृत स्वरुप पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गयी ।