पुणे पोर्श कांड: जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के 2 सदस्य भी एसआईटी जांच के दायरे में

आरोपी के दोस्त का कबूलनामा, कार नाबालिग चला रहा था

312

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में हुए पोर्श कार हादसे में एक नया अपडेट सामने आया है। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के गैर-न्यायिक सदस्य एल.एन. दानवड़े के आचरण की जांच और पूछताछ के लिए महाराष्ट्र की शिंदे सरकार द्वारा पांच सदस्यीय एसआईटी कमेटी का गठन किया है, इसकी अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास विभाग के उपायुक्त स्तर के अधिकारी करने वाले हैं। इसके अलावा पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाबालिग आरोपी ड्राइवर के एक दोस्त ने स्वीकार किया है कि हादसे के वक्त नाबालिग आरोपी ही पोर्श कार चला रहा था, जिसमें दो आईटी प्रोफेशनल्स की मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग भी नशे में था। सूत्रों ने बताया कि आरोपी नाबालिग के दोस्त का बयान पुणे क्राइम ब्रांच ऑफिस में करीब 6 घंटे तक पूछताछ के बाद दर्ज हुआ। आरोपी के दोस्त ने बताया कि नाबालिग (आरोपी) पोर्श कार चलाने से पहले शराब पी थी और बाद में कार हादसे का शिकार हुई।
यह घटनाक्रम पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार द्वारा यह कहने के कुछ ही दिनों बाद सामने आया कि यह दिखाने की कोशिश की गई थी कि हादसे के वक्त नाबालिग गाड़ी नहीं चला रहा था, बल्कि परिवार का ड्राइवर गंगाराम गाड़ी चला रहा था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.