भोपाल । स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन युवा दिवस के मौके पर शुक्रवार को सुबह नौ बजे सुभाष विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में राज्य स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री, जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं आमजन भी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
इस अवसर पर सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आश्रम शालाओं और ग्राम पंचायतों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद जी पर केंद्रित प्रेरणादायक शैक्षिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जारी आदेश के अनुसार आयुक्त नगर पालिक निगम भोपाल कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, चलित प्रसाधन कक्ष, फायर सेफ्टी प्लान, अग्निशमन वाहनों, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रितुराज सिंह कार्यक्रम स्थल की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी, पुलिस उपायुक्त जोन-1 भोपाल आवश्यक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पुलिस उपायुक्त यातायात आवागमन के मार्गों पर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन, अधीक्षण यंत्री शहर मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विवि कंपनी लि. पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, सिविल सर्जन जय प्रकाश चिकित्सालय दल की डयूटी मय पैरामेडीकल, कार्यपालन यंत्री लोक विभाग विद्युत बैठक स्थल पर सुरक्षित विद्युत व्यवस्था, जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी संपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रहेंगे।