राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उज्जैन में बन रही 51 KG की अगरबत्ती, 22 जनवरी को होगी प्रज्वलित

36
उज्जैन। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारी चल रही है। उज्जैन के उन्हेल रोड पर ग्राम सोंडग में 51 किलो की बड़ी अगरबत्ती बनाई जा रही है। इस अगरबत्ती को प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अंगारेश्वर मंदिर में प्रज्वलित किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद के विनोद शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म की सबसे बड़ी पहचान अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण किया जा रहा है। जिसका विधिवत लोकार्पण उद्घाटन 22 जनवरी को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश के प्रमुख साधू-संतों, गणमान्यों की उपस्थिति में किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में प्रत्येक सनातन प्रेमी स्वेच्छा व सामर्थ्य के अनुसार अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन स्थित विधि अगरबत्ती प्रोडक्टस भी अपना योगदान दे रहा है।
विधि अगरबत्ती प्रोडक्टस एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार की स्फूर्ति योजना के अंतर्गत बनाए गए अवंतिका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा संचालित उपक्रम है। जिनके द्वारा रामघाटअंगारेश्वर मां शिप्रा किनारे उज्जैन नगर के प्रबुद्ध नागरिकों व श्रद्धालुओं की उपस्थिति में 22 जनवरी 2024 को सुबह 51 किलो की अगरबत्ती का प्रज्वलन किया जाएगा। इसका निर्माण गाय के गोबर, गाय के घी, चंदन, गूगल फूलों व अन्य सुगंधित पदार्थों के प्रयोग से महिला कारीगरों द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक दीप प्रज्वलित कर, यज्ञ-हवन कर एवं रंगोली बनाकर दीपावली सा भव्य वातावरण निर्मित किया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.