पीएम मोदी के टवीट पर राहुल गांधी का पलटवार, कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल में करके दिखाया

खुद कांग्रेस की गारंटियों को लेकर देश भर में चुनाव प्रचार कर रहे

209

मुंबई। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा लगाए आरोपों पर कड़ा पलटवार किया है। 1 नवंबर को पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि देश की जनता को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति से सजग रहना होगा। पीएम मोदी के ट्वीट का जवाब देकर राहुल गांधी ने 8 दिन बाद पोस्ट पर लिखा कि जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की जनहित योजनाओं को फ्री की रेवड़ी कहकर देश को गुमराह किया था, लेकिन अब वे खुद कांग्रेस की गारंटियों को लेकर देश भर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, पीएम मोदी जी, हमारी चुनौती है, कर्नाटक आइए, घूम-घूम कर देखिए, पड़ताल कीजिए -हमारी सरकार ने हर वादा पूरा किया है। कर्नाटक में कांग्रेस की योजनाओं ने करोड़ों महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों का भाग्य बदल दिया है। उन्होंने बताया कि कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने अपने वादे पूरे किए हैं और अब महाराष्ट्र में भी इंडिया गठबंधन अपनी पांच गारंटियों से बड़े बदलाव लाने को तैयार है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, इन योजनाओं से लोगों को बीजेपी द्वारा लाए गए महंगाई और बेरोज़गारी से लड़ने की ताकत मिलेगी, उनका जीवन स्तर बेहतर होगा, और उनकी शिक्षा और पोषण तक पहुंच बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में 1.21 करोड़ महिलाएं कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना से लाभान्वित हो रही हैं, और इंडिया की 5 गारंटियां महाराष्ट्र के हर वर्ग को अन्याय के चक्रव्यूह से मुक्त कर स्वाभिमान से जीने का रास्ता दिखाएंगी।
राहुल गांधी का यह बयान पीएम मोदी के ट्वीट के जवाब में था, जिसमें उन्होंने 1 नवंबर को कांग्रेस पर हमला कर कहा था, हमने हाल ही में देखा कि कैसे हरियाणा के लोगों ने उनके झूठ को नकारा और एक ऐसी सरकार को प्राथमिकता दी जो स्थिर, प्रगतिोन्मुख और कार्योन्मुख है। पूरे भारत में यह अहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस को वोट देना अशासन, खराब अर्थव्यवस्था और बेशुमार लूट के लिए वोट देना है। राहुल गांधी का यह पलटवार इसका संकेत है कि कांग्रेस अपनी योजनाओं और गारंटियों को लेकर आत्मविश्वास से भरी हुई है, और वह आगामी चुनावों में पीएम मोदी और बीजेपी के आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.