Rail Accident: सरकार ने बढ़ाया मुआवजा, घटना में मृतकों के परिजन को 10 लाख, गंभीर घायलों को 2.5 लाख की मदद
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी के पास खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। रंगापानी और निजबाड़ी के पास हुए हादसे में तीन बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुईं। इस हादसे में 15 लोगों की मौत और 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद इन ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट
2. 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24
3. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 16.06.24
4. 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 16.06.24
5. 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस 16.06.24
6. 06105 नागरकोइल जं.-डिब्रूगढ़ स्पेशल 14.06.24।
7. 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24
8. 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दिनांक 16.06.24.
9. 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस 17.06.24 को
10. 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
11. 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
12. 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
13. 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
14. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
15. 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस 17.06.24 को
16. 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24.
17. 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
18. 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
19. 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस दिनांक 17.06.24
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे में फिर मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है, बता दें कि ताजा अपडेट के अनुसार हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत और 60 लोग घायल हैं।
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि- हादसे के पीड़ितों को दी जाने वाले अनुग्रह राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। इसमें मरने वाले के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल होने वालों को 50-50 हजार सहायता राशि दी जाएगी।
रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि बचाव अभियान पूरा हो गया है। इस हादसे में सिग्नल की अनदेखी करने वाले मालगाड़ी के चालक और सहायक चालक के साथ कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के गार्ड की भी मौत हुई है। कंचनजंगा एक्सप्रेस का अप्रभावित हिस्सा मालदा टाउन की ओर रवाना हो गया है। यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया है और रेलवे ट्रैक की सफाई का काम जारी है।
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास हुए रेल हादसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ गया है, ताजा जानकारी के मुताबिक हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि लगभग 30 लोग इस रेल हादसे में घायल हैं। बता दें कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से एक मालगाड़ी के टक्कर मारने के बाद ये हादसा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।