जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल में रेलवे मजिस्ट्रेट, वाणिज्य एवं आरपीएफ अधिकारियों की स्पेशल टीम द्वारा आज गुरुवार को मदन महल स्टेशन पर यात्री गाडिय़ों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 294 यात्रियों को पकड़कर उनसे एक लाख 52 हजार 430 रुपए की राशि बतौर राजस्व वसूला गया। इस संबंध में सीनियर डीसीएम राजेश शर्मा ने बताया कि त्योहार के अवसर पर यात्री गाडिय़ों में अनियमित टिकट लेकर तथा अनाधिकृत रूप से स्लीपर कोच में यात्रा करने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे द्वारा 23 चल टिकट निरीक्षकों की 5 विशेष टीम बनाकर जांच अभियान शुरू किया गया। जांच अभियान में मंडल के अधिकारी रेलवे मजिस्ट्रेट समीर कुमार मिश्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे। मदन महल स्टेशन पर चल टिकट निरीक्षकों की टीम ने बड़ी संख्या में अप डाउन करने वाले अनियमित यात्रियों को पकड़ा, इसी तरह से चल टिकट निरीक्षकों की टीम ने साधारण श्रेणी की टिकिट पर उच्च श्रेणी में बैठकर सफर का मजा लेते हुए लगभग तीन दर्जन यात्रियों को पकड़ा। पकड़े गए इन यात्रियों से रेलवे के उडऩ दस्ते ने उक्त राजस्व वसूला गया ।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.