जन्माष्टमी पर मथुरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, देखें गाड़ी संख्या और समय सारणी

169
नई दिल्ली। जन्माष्टमी के दौरान मथुरा-वृंदावन जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दिल्ली-मथुरा वाया वृंदावन चलेगी। इसके अलावा रेलवे ने गाजियाबाद-पलवल ईएमयू ट्रेन को मथुरा जंक्शन तक अगले दो दिनों तक के लिए विस्तार दिया है। रेलवे की इस पहल से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग श्रीकृष्ण की नगरी का अवागमन कर सकेंगे।
ट्रेन संख्या 04076/04075 तिलक ब्रिज-मथुरा-तिलक ब्रिज के बीच चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 04076 तिलक ब्रिज से 25 व 26 अगस्त को चलेगी। सुबह 9:30 बजे यह ट्रेन चलेगी और मथुरा दोपहर 12.15 बजे पहुंचेगी। इसी तरह वापसी दिशा में मथुरा से यह ट्रेन शाम 5:50 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन तिलक ब्रिज, निजामुद्दीन, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल, कोशी कलां, छाता, वृंदावन रोड और भूतेश्वर स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसके अलावा एक अन्य स्पेशल ट्रेन दिल्ली जंक्शन से मथुरा जंक्शन के बीच भी चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पुरानी दिल्ली, नई दिल्ली, मथुरा, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, पलवल के रास्ते चलेगी। ट्रेन संख्या 04968 गाजियाबाद-पलवल को मथुरा जंक्शन तक विस्तार दिया गया है। यह ट्रेन 25 व 28 अगस्त को मथुरा तक चलेगी। वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04407 मथुरा जंक्शन-पलवल- गाजियाबाद ईएमयू 26 व 27 अगस्त को चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन पलवल, कोशी कलां, छाता, वृंदावन रोड और भूतेश्वर ठहरेगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.