“वेस्टर्न डिस्टर्बेंस” के प्रभाव से प्रदेश में हो रही बारिश, बढ़ी ठंड

महाकौशल विंध्य और मालवा सहित प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश हुई, जिससे धुंध छाई रही।

129

जबलपुर. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बना रहे बारिश के माहौल की असली वजह पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) बताया जा रहा है।

प्रदेश में तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश व बूंदा-बांदी हो रही है। बुधवार को भी दिन में बारिश होने की संभावना है।

बारिश की वजह से अधिकतर जिलों में ठंड बढ़ गई है, कई जिले धुंध और कोहरे की चपेट में हैं। लगभग सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 14-16 के आसपास पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश 1.36 इंच, सिवनी में दर्ज की गई। वहीं छिंदवाड़ा में 1.34  इंच और जबलपुर में 0.08 इंच बारिश हुई। प्रदेश के अन्य जिलों में भी रुक रुक कर बारिश होती रही।

पश्चिमी हवाओं के रुख की वजह से देश के कई राज्यों में पिछले 4 दिनों में बारिश हो रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिल नाडु में भी बारिश हुई। राजस्थान के मध्य प्रदेश से लगे सीमावर्ती हिस्सों में ओले भी गिरे।

वहीं उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

देश भर में अगले 3-4 दिनों तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.