जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सीईओ जया वर्मा सिंहा ने यात्रियों से किया संवाद, ट्रेन परिचालन से जुड़े अधिकारियों से की चर्चा, देखिए वीडियो

59

जबलपुर। रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जया वर्मा सिन्हा का मंगलवार को पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन का एक दिवसीय दौरा सम्पन्न हुआ। श्रीमती सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेल से संबंधित संरक्षा विषयों एवं चल रहे अधोसरंचना कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबन्धक शोभना बंदोपाध्याय, रेलवे बोर्ड डाइरेक्टर जनरल (सेफ्टी) व मेंबर इंफ्रास्ट्रक्चर ब्रज मोहन अग्रवाल, प्रिंसीपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेफ्टी) अमित वरदान, एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (मेकेनिकल)/ट्रांसफॉर्मेशन अलोक कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक आरएस सक्सेना, भोपाल, जबलपुर मण्डल रेल प्रबंधक विवेक शील एवं कोटा तीनों मण्डलों के मण्डल रेल प्रबन्धक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर रामबदन मिश्रा, महाप्रबन्धक के सचिव राहुल जयपुरियार, उप महाप्रबन्धक (सामान्य) अनुराग पाण्डेय एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उपस्थित थे। श्रीमती सिन्हा ने जबलपुर रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, एकीकृत क्रू लॉबी, जबलपुर के इटारसी छोर पर रेलवे यार्ड एवं कोचिंग डिपो का सघन निरीक्षण किया। श्रीमती सिन्हा ने संरक्षा से जुड़े ट्रैक मेंटेनर्स, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, लोको इन्सपेक्टर्स आदि के साथ सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं का फीडबैक भी लिया। महाप्रबन्धक कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में श्रीमती सिन्हा को रेल अधिकारियों द्वारा पावर प्वाईंट प्रजेंटेशन के माध्यम से पमरे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं तथा यात्री सुविधाओं संबंधी विकास कार्यों की जानकारी दी गई।

जबलपुर स्टेशन पर यात्रियों से किया संवाद

निरीक्षण के दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जयति वर्मा सिन्हा द्वारा जबलपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास ले आउट मॉडल का अवलोकन किया गया। इसके उपरांत जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 पर स्थित नमह प्रतीक्षालय का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया एवं प्रतीक्षालय में उपस्थित रेल यात्रियों से संवाद किया गया। एकीकृत कू्र लॉबी का निरीक्षण श्रीमती सिन्हा द्वारा जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-1 पर स्थित एकीकृत कू्र लॉबी का निरीक्षण किया गया । जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों, ट्रेन मैनेजर एवं संरक्षा से सम्बंधित रेलकर्मियों से सीधा संवाद करके संरक्षा रजिस्टर एवं यार्ड ले-आउट्स का गहनता से जांच कर अवलोकन किया और लॉबी में संरक्षा सम्बन्धी कार्य प्रणाली के विषय पर विशेष चर्चा कर जानकारी ली गयी।

जबलपुर यार्ड का भी किया निरीक्षण

निरीक्षण की इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए श्रीमती सिन्हा द्वारा जबलपुर मंडल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा इम्प्रूव्ड वेल्डर इक्विपमेंट पर आधारित प्रेजेंटेशन का अवलोकन कर एटी वेल्डिंग के दौरान उपयोग में आने वाले समस्त उपकरणों जैसे कि रेल ग्राइंडर, वेल्ड ट्रिमर, एलईडी टॉर्च, सेफ्टी हेलमेट, वेल्डर टूल किट, वेल्डर डायरी इत्यादि संरक्षा से सम्बंधित टूल्स का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत श्रीमती सिन्हा द्वारा संरक्षा के समस्त नियमों का पालन करते हुए जबलपुर स्टेशन के इटारसी एन्ड पर थिक वेब स्विच, क्रासिंग संख्या 102 का संरक्षा निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्रीमती सिन्हा द्वारा निरीक्षण साइट पर उपस्थित इंजीनियरिंग तथा संकेत व दूरसंचार विभाग के रेलकर्मियों से ट्रैक मेंटेनैन्स कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में चर्चा कर जानकारी ली गयी।

कोचिंग डिपो का किया निरीक्षण

सीईओ जयती वर्मा सिन्हा द्वारा अंत में जबलपुर में स्थित कोचिंग डिपो पहुंचकर डिपो के अंदर कोचों के अनुरक्षण कार्यों को देख, जांच एवं परखकर डिपो में कार्यरत रेल कर्मियों से मुलाकात कर उनके द्वारा किये जा रहे रखरखाव कार्यों की सराहना की गयी। इसके अतिरिक्त श्रीमती सिन्हा ने पश्चिम मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारियों, प्रिंट एंड इलेक्टॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों तथा दोनों यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सौजन्य एवं सौहाद्रपूर्ण मुलाकात भी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.