किसके सिर पर सजेगा राजस्थान का ताज, आज होगा फैसला, इन नामों पर अटकलें तेज

51

जयपुर । राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बना सस्पेंस आज खत्म हो सकता है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन को लेकर अब गतिविधियां तेज हो गई हैं। विधायक दल की बैठक मंगलवार को शाम चार बजे होगी।

विधायकों की बैठक में हो सकता है एलान
दोपहर एक बजे भोजन के बाद शाम चार बजे बैठक होगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे पर्यवेक्षक के रूप में बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में सीएम के नाम का औपचारिक एलान हो सकता है। पार्टी ने सोमवार को सभी विधायकों को जयपुर पहुंचने के लिए कहा है।

उधर, सोमवार को कई विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी। छत्तीसगढ़ में आदिवासी, मध्यप्रदेश में ओबीसी वर्ग का सीएम बनने के बाद अब राजस्थान में सामान्य वर्ग का सीएम बनाए जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, राज्य में वसुंधरा राजे के साथ बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव के नाम सीएम पद की रेस में हैं।

 

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का प्रस्तावित मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

  • राजनाथ सिंह सुबह 10:30 बजे दिल्ली अकबर रोड से होंगे रवाना
  • सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से स्पेशल एयरक्राफ्ट से होंगे रवाना
  • सुबह 11:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे राजनाथ सिंह और वहां से जाएंगे होटल ललित
  • दोपहर 12:05 से 3:45 बजे तक होटल में BJP कार्यकर्ता व नेताओं के साथ करेंगे मुलाकात
  • दोपहर 1:30 बजे से विधायकों का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा
  • दोपहर 3:45 बजे होटल ललित से रवाना होकर चार बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे राजनाथ सिंह
  • शाम चार बजे से 6:30 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक लेंगे
  • शाम 6:30 बजे बीजेपी ऑफिस से रवाना होंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
  • शाम सात बजे जयपुर हवाई अड्डे से विशेष विमान से वापस लौटने का कार्यक्रम
  • राजनाथ सिंह का रात 8:15 बजे अपने आवास पर पहुंचना प्रस्तावित
Leave A Reply

Your email address will not be published.