सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम ने मात्र 14 करोड रुपए कमाए हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हर बढ़ते दिन के साथ बुरा हाल होता जा रहा है। ओपनिंग डे के बाद से किसी भी दिन फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है। रजनीकांत के हिसाब से पहले दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई नहीं की थी। अब फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो गए हैं और इसके लिए 15 करोड़ का कलेक्शन करना भी मुश्किल हो रहा है। फिल्म का छठे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और हर दिन ये कमाई घटती जा रही है। लाल सलाम को रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या ने निर्देशित किया है। लंबे समय के बाद ऐश्वर्या ने डायरेक्शन में वापसी की है। जिसकी वजह से फैंस को उम्मीद थी कि उनकी ये फिल्म लोगों को इंप्रेस करने में खरी उतर पाएगी, मगर ऐसा हो नहीं पाया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक लाल सलाम ने छठे दिन 1.19 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस डाटा में आंकड़े थोड़े ऊपर-नीचे हो सकते हैं। लाल सलाम ने पहले दिन 3.55 करोड़, दूसरे दिन 3.25 करोड़, तीसरे दिन 3.15 करोड़, चौथे दिन 1.55, पांचवें दिन 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 14.14 करोड़ हो गया है। लाल सलाम वीकडे में 1.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं कर रही है। वीकेंड पर ये कमाई थोड़ी बढ़ सकती है लेकिन इसकी उम्मीद भी काफी कम है। लाल सलाम के बजट की बात करें तो ये फिल्म 80-90 करोड़ में बनी है। फिल्म कलेक्शन से अपनी लागत का आधा भी नहीं नकाल पाई है। मेकर्स को इस फिल्म से काफी नुकसान होने वाला है। रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म के बजट का लगभग 50 प्रतिशत तो रजनीकांत की फीस है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फिल्म के लिए करीब 40 करोड़ फीस ली है। लाल सलाम की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें विष्णु विशाल और विक्रांत लीड रोल में नजर आए हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.