लखनऊ में राजनाथ सिंह ने परिवार संग किया मतदान, इन दिग्गजों ने भी डाला वोट

219
नोएडा। पांचवें चरण में यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

बसपा प्रत्याशी ने की पूजा-अर्चना

बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी अपनी पत्नी विनीतिका द्विवेदी के साथ अतर्रा के सिद्धपीठ गौराबाबा धाम मंदिर में मतदान के पहले माथा टेका। साथ ही पूजा अर्चना भी की।

भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने सपरिवार डाला वोट

रक्षामंत्री राजनाथ ने लखनऊ के स्कॉलर्स होम स्कूल में परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता वोट जरूर करें। एनडीए 400 सीट लेकर आएगी।

स्वतंत्र देव सिंह ने परिवार के साथ डाला वोट

जालौन में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग योगी और मोदी के विकास के नाम पर वोट दे रहे हैं। भाजपा 400 पर होगी।

हमीरपुर-महोबा तिंदवारी लोकसभा में विधान सभावार मतदान प्रतिशत

हमीरपुर- 13.48  प्रतिशत
राठ –  13.71 प्रतिशत
महोबा-  14.29  प्रतिशत
चरखारी-12.80  प्रतिशत
तिंदवारी –  13.86प्रतिशत
कुल 13:61 प्रतिशत मतदान नौ बजे तक हुआ।
जालौन जिले में 9:00 बजे तक 12.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।

बुजुर्ग ने बहू और नातिन के साथ डाला वोट

लखनऊ के कैंट में सेंट मार्क्स स्कूल में 94 साल की बुजुर्ग मुन्नी देवी अपनी बहू निहारिका मिश्र और नातिन प्रिशा के साथ वोट डालने पहुंची।

चुनाव ड्यूटी में आए मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की मौत

लोकसभा चुनाव को लेकर महोबा ड्यूटी पर आए मणिपुर राज्य के मुख्य आरक्षी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चुनाव को लेकर जनपद महोबा में बाहरी फोर्स आई है। मणिपुर राज्य की MPTC G- कम्पनी में नियुक्त मुख्य आरक्षी 56 वर्षीय मंगजा सिंह कंपनी के साथ कबरई के एक विद्यालय में ठहरे थे। देर रात उनकी अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर अपर एसपी सत्यम समेत कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे।

पिछली बार से दोगुने वोटों से जीत रहे हैं: बृज भूषण

उत्तर प्रदेश के कैसरगंज में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा कि कैसरगंज की जनता उन्हें (पिछली बार से) दोगुने वोटों से जिता रही है। उनके बेटे करण भूषण शरण सिंह कैसरगंज से भाजपा प्रत्याशी हैं।

कुछ देर में रायबरेली पहुंचेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली सीट से उम्मीदवार राहुल गांधी कुछ देर रायबरेली पहुंचेंगे। बछरावां के बूथों से लेकर हरचंदपुर विधानसभा से होते हुए पूरे रायबरेली में मतदान केंद्रों पर भ्रमण करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.