बालीवुड के हॉट कपल में शुमार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी हाल ही में एक एयर कंडीशनर ब्रांड के विज्ञापन में नजर आई, जिसमें दोनों की दिलचस्प केमिस्ट्री ने दर्शकों का ध्यान खींचा। दोनों ने बेटी के जन्म के बाद पहली बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया है। इस विज्ञापन में रणवीर बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में बताते हैं कि उनकी पार्टी में आए मेहमान दीपिका के स्वादिष्ट खाने या उनकी रोचक बातों के बजाय, उनके घर के एसी की तारीफ कर रहे थे। इस पर जब दीपिका नाराज होती हैं, तो रणवीर उन्हें यह कहकर मनाते हैं कि उन्होंने यह एयर कंडीशनर असल में उनके लिए ही खरीदा था। इस विज्ञापन के साथ ब्रांड ने लिखा, “गुड लुक्स, गुड लुक्स और गुड लुक्स”, जो इस जोड़ी की लोकप्रियता और आकर्षण को बखूबी बयां करता है। रणवीर-दीपिका की कैमिस्ट्री हमेशा से ही दर्शकों को पसंद आती रही है और इस ऐड में भी उनका वही पुराना जादू देखने को मिला। रणवीर और दीपिका को आखिरी बार साथ में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था, जिसमें दीपिका ने शक्ति शेट्टी उर्फ लेडी सिंघम की दमदार भूमिका निभाई थी, जबकि रणवीर ने ‘सिम्बा’ के अपने मशहूर किरदार को दोहराया था। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। इससे पहले भी यह जोड़ी ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ और ‘83’ जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है। इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को हमेशा से ही खूब सराहा गया है। दीपिका और रणवीर ने कुछ वर्षों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में शादी की थी। 8 सितंबर 2024 को दोनों के घर एक बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम ‘दुआ’ रखा गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.