राष्ट्रपति बशर के सीरिया छोड़कर भागने की खबर, दमिश्क में दाखिल हुए विद्रोही

229

दमिश्क। सीरिया के चार शहरों पर विद्रोही समूह का कब्जा हो गया है और राष्ट्रपति बशर अल असद का मजबूत किला दमिश्क भी ढहने के कगार पर है। यही वजह है कि राष्ट्रपति बशर अल असद के सीरिया छोड़कर अज्ञात जगह पर जाने की खबरें हैं। वहीं उनका परिवार पहले ही सीरिया छोड़कर रूस जा चुका है। सीरिया सेना के दो शीर्ष अधिकारियों ने ये दावा किया है।

 

सार्वजनिक संस्थानों पर भी विद्रोहियों का कब्जा

सीरिया में बशर अल असद सरकार ढह गई है और सीरिया के सार्वजनिक संस्थानों पर भी विद्रोही गुट का कब्जा हो गया है। विद्रोही नेता अहमद अल शारा ने कहा है कि देश के सार्वजनिक संस्थान ‘पूर्व प्रधानमंत्री’ की देखरेख में रहेंगे, जब तक नई सरकार सत्ता पर काबिज नहीं हो जाती। वहीं प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी अल जलाली ने भी नई सरकार के सत्ता पर काबिज होने में मदद की बात कही। राष्ट्रपति बशल अल असद के देश छोड़कर भागने की खबर है।

कौन है एचटीएस प्रमुख अबु मोहम्मद अल जोलानी

सीरिया के विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम का प्रमुख अबु मोहम्मद अल जोलानी एक इस्लामिक नेता है, लेकिन वह खुद के आधुनिक होने का दावा करता है। जिसका मकसद सीरिया की सत्ता से बशर अल असद सरकार को हटाना है। जोलानी बीते कई वर्षों से खुफिया तरीके से गुट का नेतृत्व कर रहा था, लेकिन अब वह खुलकर दुनिया के सामने आ गया है और वैश्विक मीडिया को इंटरव्यू दे रहा है। अबु जोलानी का जन्म 1982 को हुआ था और उसका लालन-पालन सीरिया की राजधानी दमिश्क के माजेह इलाके में हुआ। जोलानी के परिवार का ताल्लुक गोलान हाइट्स इलाके से है और उसका दावा है कि उसके दादा को साल 1967 में गोलान हाइट्स इलाके से भागना पड़ा था, जब गोलान हाइट्स पर इस्राइल का कब्जा हो गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.