सौदे से भारत के सबसे बड़े मनोरंजन साम्राज्य का होगा निर्माण
रिलायंस अपनी मीडिया और एंटरटेनमेंट यूनिट वायकॉम 18 के माध्यम से कई टीवी चैनल्स, जियो स्ट्रीमिंग एप का संचालन करता है। वहीं वाल्ट डिज्नी का भारत में वेंचर डिज्नी इंडिया हैं, जिसके अंतर्गत स्टार इंडिया भी आता है। जिसके पास कलर्स, स्टार प्लस, स्टार गोल्ड, स्टार स्पोर्ट्स जैसे चैनल्स का स्वामित्व है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया ऑपरेशंस और वाल्ट डिज्नी का विलय भारत के सबसे बड़े मनोरंजन साम्राज्य में से एक का निर्माण करेगा, जिसका मुकाबला जी एंटरटेनमेंट और सोनी के संयुक्त उद्यम और नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे स्ट्रीमिंग दिग्गजों से होगा।
बयान में कहा गया है कि ‘विलय से बने संयुक्त उद्यम से भारत में डिजिटल और मीडिया के क्षेत्र में बड़े बदलाव आएंगे। इससे उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता और बेहतर कंटेंट कहीं भी और कभी भी मिल सकेगा।’ इस जॉइंट वेंचर (संयुक्त उद्यम) को भारत में डिज्नी फिल्म के वितरण और प्रोडक्शन के भी अधिकार मिलेंगे। विलय पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि ‘यह एक ऐतिहासिक समझौता है, जो भारत के मनोरंजन जगत में नए युग की शुरुआत करेगा। हम हमेशा डिज्नी की बतौर सबसे अच्छे मीडिया ग्रुप के तौर पर इज्जत करते हैं और इस संयुक्त उद्यम को लेकर रोमांचित हैं। वहीं वाल्ट डिज्नी के सीईओ बॉब इगर ने कहा कि ‘भारत, दुनिया की सबसे जनसंख्या वाला बाजार है और हम इस अवसर को लेकर रोमांचित हैं। रिलायंस को भारतीय बाजार की गहरी समझ है और हम साथ में मिलकर कंपनी को भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बना सकते हैं। इससे उपभोक्ताओं को डिजिटल सर्विस, मनोरंजन और स्पोर्ट्स के क्षेत्र में बेहतर कंटेंट मिलेगा।’