Breaking Jabalpur : पहाड़ी पर मिले 50 से अधिक गौवंश के अवशेष, मचा हड़कंप

131

जबलपुर । एक पहाड़ी से 50 से ज्यादा गौवंश के धड़ कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता और पुलिस पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक राजकुमार नामक चरवाहा जब आज बुधवार की दोपहर गाय चराने के लिए कटंगी क्षेत्र से लगे पहाड़ पर गया हुआ था। तभी उसने वहां पर गौवंश के अवशेष देखे। जिसे देखते ही उसके होश उड़ गए। इस बात की जानकारी उसने तुरंत बजरंग दल को दी। मौके पर पहुंचकर जब देखा तो करीब 50 से अधिक गोवंश के सिर अलग-अलग स्थानों पर पड़े हुए थे। जानकारी लगते ही बजरंग दल और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहाड़ पर पहुंचे और अवशेषों को इक_ा किया। इधर मामले की जानकारी लगते ही मौके पर एएसपी सूर्यकांत शर्मा भी पहुंच गए। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय है कि रविवार को भी कटंगी थाने से थोड़ी दूरी पर महोला गांव के पास एक बंद बोरी में बछड़े का कटा हुआ सिर मिला था, इसके साथ ही कुछ अवशेष भी थे। पुलिस ने मामले की जांच की और पीएम करवाया तो पता चला कि बंद बोरी में जानवर का सिर 3-4 दिन पुराना है जो कि बछड़ा का था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.