ग्वालियर। ग्वालियर जिले की डबरा तहसील के ग्राम जतर्थी में जमीन का सीमांकन करने पहुंचे आरआई और पटवारी को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर पीट दिया। साथ ही उनका मोबाइल भी छीना लिया। जैसे-तैसे वह ग्रामीणों से छूटकर भितरवार थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। घटना की जानकारी लगते ही डबरा से तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी भितरवार थाने पहुंच गए।
जानकारी के अनुसार डबरा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम जतर्थी में सोमवार को कृषक घनश्याम पुत्र पन्नालाल कुशवाहा निवासी ग्राम गड़ाजर तहसील भितरवार की करियावटि मौजे की जमीन का सीमांकन होना था। जिसके लिए आरआई अंकित शर्मा, पटवारी अजमेर सिंह गांव पहुंचे थे। जमीन का सीमांकन शुरू हुआ तो आवेदक की ओर से दिलीप कुशवाहा, घनश्याम कुशवाहा मौके पर थे। इसी दौरान अनावेदकगण सोनू गुर्जर, कल्याण गुर्जर, झुन्नु गुर्जर, ऐंदल गुर्जर, श्री राम गुर्जर, रग्गो गुर्जर, गोलू गुर्जर के साथ आधा दर्जन अज्ञात लोग आ गए, जिन्होंने बिना कोई बातचीत किए हुए आरआई और पटवारी के साथ मारपीट कर दी और उन्हें बंधक बना लिया। हंगामा हुआ तो उन्होंने जैसे-तैसे छूटकर वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत कराया और भितरवार थाने पहुंचे।