Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
अहमदाबाद। गुजरात में इन दिनों भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदियां उफान पर हैं। पूर्णा नदी, अंबिका नदी और कावेरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। दक्षिण और मध्य गुजरात के सूरत और भरूच समेत कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़क मार्ग कट जाने से कई गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है। इसके अलावा कई सड़कों को एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रैक पर पानी भर जाने से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जबकि कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया गया। वहीं प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।
बोरसाद में चार घंटे में हुई 314 एमएम बारिश