गुजरात में भारी बारिश से उफनाई नदियां, सूरत और भरूच में आई बाढ़, सड़कें बंद, ट्रेनें भी रद्द

21
अहमदाबाद। गुजरात में इन दिनों भारी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। नदियां उफान पर हैं। पूर्णा नदी, अंबिका नदी और कावेरी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। दक्षिण और मध्य गुजरात के सूरत और भरूच समेत कई इलाकों में बाढ़ आ गई है। हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़क मार्ग कट जाने से कई गांवों का शहरों से संपर्क टूट गया है। इसके अलावा कई सड़कों को एहतियाती तौर पर बंद कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रैक पर पानी भर जाने से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जबकि कुछ ट्रेनों को रेगुलेट किया गया। वहीं प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। वहीं स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई।
बोरसाद में चार घंटे में हुई 314 एमएम बारिश
heavy rains batter south central Gujarat districts trains affected
राज्य आपदा केंद्र के मुताबिक आनंद जिले के बोरसाद में सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक चार घंटे में 314 मिमी बारिश हुई। यहां के निचले इलाकों में बाढ़ आने से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने 400 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। डीएम प्रवीण चौधरी ने कहा कि बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने का काम चल रहा है।
भारी बारिश के चलते सूरत के कई इलाकों में बाढ़ आ गई। इसके चलते कई गांवों का संपर्क टूट गया। यहां बाढ़ में फंसे करीब 200 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। एनडीआरएफ ने सूरत के मंगरोल के लिंबाडा से लोगों को बचाया। वहीं सूरत के उमरपाड़ा में 276 मिमी, पलसाना में 250 मिमी, कामरेज में 208 मिमी और बारडोली में 202 मिमी बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर जिले की 132 सड़कों को बंद कर दिया गया है।

भरूच में भी बिगड़े हालात

सुबह चार बजे हुई बारिश से भरूच में हालात बिगड़ गए हैं। डीएम तुषार सुमेरा ने बताया कि भरूच के हंसोट, झगड़िया, वालिया और नेत्रंग, अंकलेश्वर और जंबसुर में भारी बारिश हुई। इसके चलते यहां सभी शैक्षणिक संस्थानों की छुट्टी कर दी गई है। वहीं पूर्णा नदी में पानी बढ़ने से आई बाढ़ के चलते नवसारी और बिल्मोरा से 150 लोगों को दूसरी जगह पर भेजा गया है। अधिकारियों ने कहा कि कावेरी और अंबिका नदी खतरे के निशान पर बह रही हैं। इनसे जुड़ी नदियों में बाढ़ आ गई है। इसके चलते कई स्थानों पर यातायात बाधित है।

चार पैसेंजर ट्रेनें रद्द

Leave A Reply

Your email address will not be published.