जबलपुर। शहर के कैंट पेंटीनाका-वायएमसीए चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला बैंक कर्मी की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब 31 वर्षीय मनीषा पटेल, जो कि कंचनपुर अधारताल की रहने वाली थीं, रोज़ की तरह अपने कार्यस्थल, गौर स्थित बैंक, जा रही थीं। घटना सुबह के समय हुई जब मनीषा पटेल अपनी दोपहिया वाहन से बैंक की ओर जा रही थीं। जैसे ही वे पेंटीनाका-वायएमसीए चौक के पास पहुंचीं, तभी एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मनीषा सड़क पर गिर पड़ीं और गंभीर रूप से घायल हो गईं। वाहन चालक हादसे के बाद बिना रुके मौके से फरार हो गया।
सहायक उपनिरीक्षक शेषमणि ने बताया कि सुबह 7.15 बजे के करीब कंचनपुर अधारताल से गौर स्थित बैंक जा रही मनीषा पटेल (उम्र 31) वर्ष को कैंट वायएमसीए चौक पर किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुई महिला बैंक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद शव का पंचनामा करते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्ट मार्डम के लिए भेजा गया है। वहीं उक्त मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्रित किए जा रहे हैं, ताकी दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की पहचान हो सके।