पंजाब नेशनल बैंक में लूट, सिक्योरिटी गार्ड ने हवाई फायर करते हुए मचाई दहशत, 6.64 लाख लेकर फरार

231
इंदौर। इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में सिका स्कूल के सामने स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में मंगलवार शाम 4:30 बजे एक संदिग्ध सिक्यूरिटी गार्ड ने 6.64 लाख रुपये लूट लिए। घटना के दौरान गार्ड ने बैंक में हवाई फायर किया कर्मचारियों व ग्राहकों में दहशत फैलाने के बाद कैशियर के पास रखे रुपयों को बैग में भरवा कर ले उड़ा। पुलिस ने संदिग्ध लुटेरे की तलाश के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी रेनकोट पहने हुए था। उसके फायर करते ही बैंक में अफरा तफरी मच गई। संदिग्ध लुटेरा सिक्युरिटी गार्ड बंदूक दिखाते हुए सीधे कैशियर के पास पहुंचा। इस दौरान दहशत के मारे सभी लोग नीचे बैठ गए।

कैशियर को डरा कर बैग में रखवाए रुपये
आरोपी अपने साथ एक बैग लिए हुए था। आरोपी ने कैशियर को बंदूक दिखाते हुए बैग देकर उसमें काउंटर पर रखी नकद राशि भरने को कहा। कैशियर ने करीब 6.64 लाख का कैश बैग में रख दिया। इसके बाद आरोपी लोगों को धमकाते हुए बाहर निकल गया।

बैंक के बाहर मौजूद थे साथी
पुलिस के अनुसार आरोपी के कई साथी बैंक के बाहर मौजूद थे। आरोपी गार्ड लूट को अंजाम देते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। इसके बाद बैंक से पुलिस को लूट की जानकारी दी गई। एसीपी विजय नगर ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। संदिग्ध की तलाश के लिए शहर भर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। रहवासियों ने बताया कि लुटेरा जब बाहर निकला तो दो से तीन लोग उसे कवर कर रहे थे। वह बाइक पर अकेला भाग कर निकाला, लेकिन उसके पीछे दो से तीन गाड़ियां और तेजी से गईं। पुलिसकर्मियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.