जबलपुर : अवैध रेल ई-टिकट बनाने वाले दलालों को आरपीएफ ने दबोचा

21

जबलपुर । अनाधिकृत रूप से रेल टिकट बनाने वालों के खिलाफ रेल सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध अभियान के तहत कार्रवाई की गई। निरंतर जारी है। जिसमें जबलपुर मंडल में पोस्ट में 11 दिसंबर को आईटी सेल आरपीएफ जबलपुर से जानकारी के आधार पर अधारताल स्थित सहयोग साइबर स्पेस चेक करने पर दुकान संचालक द्वारा पर्सनल आईडी से बिना अधिकार पत्र के रेलवे ई-टिकट बनाना पाया गया। उक्त ऑन लाइन शॉप से रेल सुरक्षा बल द्वारा कुल कुल 33 यात्रा की हुई टिकटे (कुल 64,014 रुपये की ई-टिकेट) एवं एक नग एलजी कंपनी का सीपीयू, तथा एक नाग रेडमी मोबाइल जब्त किया गया । इसी प्रकार पोस्ट पिपरिया में शहनाज ऑनलाइन शॉप को चेक करने पर दुकान संचालक द्वारा पर्सनल आईडी से बिना अधिकार पत्र के रेलवे ई-टिकट बनाना पाया गया। दुकान संचालक ने पूछताछ करने पर नाम पता उम्र-20 वर्ष, निवासी वी.वी. गिरी वार्ड पिपरिया जिला होशंगाबाद बताया गया उक्त ऑन लाइन शॉप से रेल सुरक्षा बल द्वारा कुल कुल 15 यात्रा की हुई टिकटे (कुल 9,957 रुपये की ई-टिकेट) बरामद की गयी। इसी प्रकार भोपाल मण्डल में भी कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.