मऊगंज में बवाल, आदिवासियों ने तहसीलदार के हाथ-पैर तोड़े, ASI और बंधक युवक की मौत

17
भोपाल\मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शनिवार को बवाल हो गया। जिले के शाहपुरा थान क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाया लिया। उसके साथ जमकर मारपीट की गई। सूचना पर उसे बचाने पहुंची पुलिस टीम पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। हमले में एएसआई रामचरण गौतम की मौत हो गई। साथ ही वह सनी द्विवेदी भी मारा गया, जिसे आदिवासी परिवार ने बंधक बनाया था।
तहसीलदार कुमारे लाल पनिका और टीआई संदीप भारती को गंभीर चोट आई है। बुरी तरह की गई मारपीट से तहसीलदार के हाथ-पैर की हड्डी टूट गई है, जबकि टीआई संदीप के सिर पर गंभीर चोट आई है। इसके अलावा पुलिस टीम में शामिल अनंत मिश्रा, एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी अंकित सुल्या और एएसआई जवाहर सिंह यादव भी घायल हुए हैं। सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर, बवाल के बाद कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गड़रा गांव में धारा 163 लागू कर दी है। साथ ही सीधी और रीवा से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाकर गांव में तैनात किया गया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में भी लिया है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.