Terrorist Attack: रूसी राष्ट्रपति पुतिन बोले- हत्याकांड के दोषियों को छोड़ेंगे नहीं, 24 मार्च को राजकीय शोक
आतंकियों ने यहां मासूम लोगों को निशाना बनाते हुए हॉल में धमाका किया और जमकर गोलियां बरसाईं। इस घटना के बाद मॉस्को में हाई अलर्ट जारी करते हुए रूस की सुरक्षा एजेंसी और पुलिस ने मिलकर अभियान चलाया। अब तक इस घटना पर 11 संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से चार वह बंदूकधारी हैं, जो हमले में सीधे तौर पर शामिल रहे।
पुतिन ने एक वीडियो जारी कर कहा, हमलावरों ने भागने की कोशिश की; वे यूक्रेन की सीमा की ओर बढ़ रहे थे…जांच अधिकारी हमलावरों की पहचान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। ये अपराधी विशेष रूप से हमारे लोगों को मारने के लिए गए थे। पुतिन ने अन्य देशों से सहयोग की उम्मीद भी जताई। रूसी राष्ट्रपति ने सख्त लहजे में कहा कि इन आतंकवादियों की कोई राष्ट्रीयता नहीं है।