जबलपुर पहुंची रूसी छात्राएं…वेटरनरी कॉलेज पहुंचकर ली महत्वपूर्ण जानकारियां

कुलपति से की सौजन्य भेंट, नवोब्रिक्स स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से आई थी छात्राएं

213

जबलपुर । रूस की नवोब्रिक्स स्टेट एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी से जबलपुर पधारे 3 छात्रों ने कुलपति प्रोफेसर सीता प्रसाद तिवारी से मुलाकात की। इनमें डियाना जो की एनिमल जेनेटिक्स की शोध छात्र है, लीजा तृतीय वर्ष और पोलिंन 5वें वर्ष की एनिमल मेडिसिन में अध्यनरत हैं। विश्वविद्यालय पहुंचकर तीनों छात्राओं ने अपना परिचय कुलपति तथा वहां उपस्थित विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ श्रीकांत जोशी, अधिषठाता वेटरनरी कॉलेज डॉक्टर आरके शर्मा, अधिष्ठाता फिशरी कॉलेज डॉ एसके महाजन, डीएसडब्ल्यू डॉ आदित्य मिश्रा, बायोटेक्नोलॉजी डायरेक्टर डॉ एपी सिंह, फार्म इंचार्ज डॉ कारमोरे एमेडिसिन विभाग की डॉक्टर अमित तिवारी, आईपीआरओ डॉ सोना दुबे तथा अपूर्व मिश्रा उपस्थित रहे ।

शोध एवं विस्तार कार्यों का किया भ्रमण

कुलपति ने विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय में चल रहे शोध शिक्षक एवं विस्तार कार्यों को बताया साथ ही छात्रों द्वारा डेरी यूनिट का भ्रमण किया गया जहां उन्होंने साहिवाल में भ्रूण प्रत्यारोपण द्वारा किए कार्य को देखा। इसके साथ ही डेरी फार्म की सारी गतिविधियों तथा प्रबंधन को देखा जिसमें जानवरों का रखरखाव, भोजन की व्यवस्था आवास की व्यवस्था को सराहा। उन्होंने बकरियों के भी शेड में जाकर उनके रखरखाव तथा प्रबंधन को देखा। साथ ही भैंसों के पालन पोषण पर ध्यान दिया क्योंकि रूस में सिर्फ जू में ही उन्होंने भैंसों को देखा था ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.