बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस फिल्म में ठग की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ अभिनेता जयदीप अहलावत भी एक खास किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ आनंद और निर्देशक कूकी गुलाटी तथा रॉबी ग्रेवाल के साथ काम करने को लेकर सैफ बेहद उत्साहित हैं। सैफ अली खान ने कहा, सिद्धार्थ आनंद के साथ काम करना हमेशा शानदार अनुभव होता है। वह एक्शन, स्टाइल और कहानी को बहुत ही खास अंदाज में पेश करते हैं। ‘ज्वेल थीफ’ के साथ हमने कुछ अनोखा किया है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे। फिल्म में जयदीप अहलावत भी एक दमदार भूमिका में हैं। जयदीप ने आगे बताया कि फिल्म का माफिया कनेक्शन इसे और रोमांचक बनाता है। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से ऐसी कहानी का हिस्सा बनना चाहता था, जो क्राइम और एक्शन से भरपूर हो। इस फिल्म में मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण और गहराई से भरा हुआ है। नेटफ्लिक्स इंडिया की ओरिजिनल फिल्म्स की डायरेक्टर रुचिका कपूर शेख ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जताई। उन्होंने कहा, ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ एक जबरदस्त एड्रेनालाईन-फ्यूल वाली थ्रिलर है, जिसमें रोमांच और सस्पेंस का भरपूर डोज मिलेगा।
कूकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के अलावा कुणाल कपूर और निकिता दत्ता भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। अपने किरदार और अनुभव को लेकर जयदीप ने कहा, यह फिल्म मेरे लिए बेहद खास है। इसमें काम करना एक नए यूनिवर्स में जाने जैसा है, जहां हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उतना ही उत्साहित था, जितना मैं। सैफ अली खान और सिद्धार्थ आनंद जैसे शानदार सह-कलाकार और निर्माता के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post