उन्होंने कहा कि मेरी उनसे (कमलनाथ) चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि अभी उनका फोकस इस बात पर है कि 29 लोकसभा सीटों पर जातिगत समीकरण कैसे होंगे मध्य प्रदेश में। किसे टिकट देने से कांग्रेस मजबूत होगी। वहीं, उन्होंने कहा कि उन्होंने (पार्टी छोड़ने के बारे में) ऐसा कुछ भी नहीं सोचा है।
‘मैंने किसी से नहीं कहा, कहां जा रहा हूं’
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि कमलनाथ ने चर्चा में कहा कि अभी मेरा इस तरह का, किसी से, कोई विचार ही नहीं है और न मैंने किसी से चर्चा की। मैंने (सज्जन वर्मा) कहा कि मीडिया वाले यह बोल रहे कि आपने (कमलनाथ) इनकार भी नहीं किया। उन्होंने (कमलनाथ) कहा कि यह मीडिया वालों का ही बनाया हुआ प्रश्न है और वही जवाब दें। मैंने तो किसी मीडिया से आज तक नहीं कहा कि कहां जा रहा हूं, कहां नहीं जा रहा हूं।
‘जब तक कोई खुद न कहे तो कैसे मान सकते हैं’
मीडिया ने पूछा कि लेकिन सवा महीने से जो अटकलें लग रही थीं, वो अटकलें अब खत्म हो गईं? कांग्रेस ये मान के चले कि अब भाजपा नहीं ज्वाइन करेंगे। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जब तक जिस व्यक्ति के संदर्भ में बात उठती है, वह व्यक्ति जब तक अपने मुंह से कोई शब्द न कहे, तब तक कोई भी कैसे मान सकता है, मीडिया हो या आम जनता हो।
‘मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा’
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अभी मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि जीतू मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं, ये भ्रम है। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा… लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है। पटवारी ने आगे कहा कि हर परिस्थिति में उन्होंने (कमलनाथ) दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जीया है और आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जीएंगे। ये उनकी खुद की भावना है जो उन्होंने मुझसे कहा है।