मुंबई। लोकसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच, शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने विवादित बयान दिया है। दरअसल 29 फरवरी को आयोजित प्रेसवार्ता में राउत ने नई संसद भवन की तुलना फाइव स्टार जेल से की है। राउत ने कहा, नई संसद एक पांच सितारा जेल की तरह है, जहां आप काम नहीं कर सकते। जब हम अपनी सरकार बनाएंगे तब हम अपनी ऐतिहासिक संसद (पुरानी संसद) में अपना संसद सत्र शुरू करने वाले हैं। उन्होंने पीएम मोदी की यवतमाल रैली पर भी हमला बोला, जहां उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि और महाराष्ट्र राज्य नमो शेतकारी सम्मान योजना के तहत धनराशि वितरित की। जिसमें किसानों को 12,000 रुपये (केंद्र और राज्य प्रत्येक से 6,000 रुपये) का वार्षिक ऋण शामिल है। गौरतलब है कि इसके पहले संजय राउत ने कहा था कि महा विकास आघाडी (एमवीएम) गठबंधन के सदस्य आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीट-बंटवारे पर सहमत हो गए हैं और इसकी जल्द ही घोषणा की जाएगी। उन्होंने बयान मुंबई में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (यूबीटी) की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दिया था। राउत ने कहा, कि फैसले को अंतिम मंजूरी देने के लिए शरद पवार, उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले और प्रकाश आंबेडकर मुलाकात कर जिसकी घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.