बालीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की फिल्म मर्डर मुबारक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। बीते दिनों एक्ट्रेस इस फिल्म के प्रमोशन में लगी थीं। फिल्म के प्रमोशन के द्वारा सारा ने पत्रकारों से कई बार बातचीत की। सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में करियर में असफलता को याद करते हुए उन दिनों के अनुभव को साझा किया। सारा ने बताया कि उनकी फिल्में जब फ्लॉप होने लगी थीं उस समय सबका बर्ताव उनके प्रति नेगेटिव हो गया था। जो लोग उन्हें इन्वाइट करते थे पार्टी में वो अब ओके हैं अगर सारा उनके इवेंट्स अटेंड नहीं करती थीं। सबके बिहेवियर बदल गए थे जिससे वह हर्ट हो गई थीं, लेकिन इससे उन्होंने सीख ली है।
वह बोलीं, मुझे याद है साल 2018 में मुझे लगा कि मैं दुनिया में सबसे टॉप पर हूं। मुझे जो प्यार मिला वैसा प्यार कभी नहीं मिला। इसके बाद अचानक मुझे नीचे गिरा दिया। एक रात में जो लोग मुझे बोलते थे कि सारा तुम्हें आना ही होगा वो बोलने लगे कि हां आएगी तो चलेगा। सारा अली खान की 15 मार्च यानी शुक्रवार को फिल्म मर्डर मुबारक रिलीज हो गई है।
फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है। फिल्म को होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया है जिसमें सारा के अलावा करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा लीड रोल में हैं। वहीं इसके अलावा वह फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में नजर आएंगी। बता दें कि सारा अली खान इंडस्ट्री में लाइमलाइट में बनी रहती हैं। सारा अली खान ने साल 2018 में फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था। उसके बाद एक्ट्रेस की कई फिल्में फ्लॉप रही थी। एक्ट्रेस ने अपने फेलिअर वाले दिनों के एक्सपीरिएंस को शेयर किया है जब लोग उनके साथ गलत बिहेव करने लगे थे।