Jabalpur : सात दिवसीय महाकौशल दौरे पर रहेंगें सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत

28

जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत का अपने नियमित प्रवास क्रम में महाकौशल प्रांत में आगमन हो रहा है। श्री भागवन का प्रवास 5 नवंबर को चित्रकूट से प्रारंभ होकर 11 नवंबर को जबलपुर में पूर्ण होगा। इस दौरान वे 6 नवंबर को चित्रकूट में श्री रामकिंकर जन्मशताब्दी समारोह में सहभागी होंगे। यहां पहुंचकर वे महाकौशल प्रांत के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी अवसर पर होने वाले कार्यों की चर्चा करेंगे। संघ शताब्दी वर्ष पर प्रत्येक मंडल तक संघ कार्य विस्तार एवं दृढ़ीकरण करना प्रमुख लक्ष्य है। तथा प्रत्येक स्वयंसेवक अपना तथा अपने परिवार में स्वदेशी युक्त जीवन शैली, समरसता पूर्ण परिवार एवं समाज, कौटुम्बिक संस्कार, पर्यावरण युक्त जीवन संरचना एवं नागरिक कर्तव्य का पालन करना। इन बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं से चर्चा होगी। तत्पश्चात 10 नवंबर को जबलपुर के प्रबुद्ध वर्ग के मध्य नेताजी सुभाषचंद्र बोस कॉन्वेंशन एवं इन्फॉर्मेशन सेंटर में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत व्याख्यान देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.