मकर संक्रांति पर वैज्ञानिक युवा संवाद, सीएम बोले- इसरो का सेंटर मध्यप्रदेश में खोलने का करेंगे प्रयास
वैदिक घड़ी का टावर बनेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में शीघ्र ही मंगल तिथियों की वैदिक घड़ी का टावर बनेगा। अतिथियों ने दीप दीपन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात माधव विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, विवेक जोशी ने इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रकाश चौहान का स्वागत कर सम्मान किया। कार्यक्रम में डॉ. अर्पण भारद्वाज तथा डॉ.अनिल कोठारी ने अतिथियों का स्वागत किया। युवा संवाद में छात्र-छात्राएं, वरिष्ठ नागरिक गण, शिक्षकगण आदि के साथ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एस.पी. सचिन शर्मा उपस्थित थे।
मकर संक्रांति पर्व की बधाइयां भी दीं
हमारे त्योहारों में वैज्ञानिक एवं पौराणिक महत्व छिपा है। वैसे तो रविवार का दिन सभी काम काज की छुट्टी और मौज मस्ती का रहता है, लेकिन रविवार को उज्जैनवासियों की सुबह की शुरुआत राहगिरी आनंदोत्सव के साथ हुई। इसमें खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए और उन्होंने इस आयोजन का न सिर्फ जमकर लुत्फ उठाया, बल्कि भजन गाकर और तिल के लड्डू बांटकर शहरवासियों को मकर संक्रांति पर्व की बधाइयां भी दीं।
देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा
आनन्दोत्सव में बचपन से पचपन और आनंदमयी उम्र के उत्सवधर्मी, भारतीय संकृति से जुड़े प्राचीन खेलों, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाग लेकर प्रतिभागियों का उत्सावहर्धन किया। राहगीरी में कोठी पर स्थित बने मंच से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा देश लगातार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और विकास के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। सरकार सब का भला करने वाली सरकार है। उन्होंने कहा कि गरीब व्यक्ति की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। राहगीरी में हर वर्ग के उत्सव प्रेमियों ने सहभागिता की है। यादव ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सब को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।