किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज रिलीज डेट करीब आ रही है, वैसे-वैसे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। ट्रेलर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है। फिलहाल इन दिनों मेकर्स विभिन्न शहरों में छात्रों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन कर रहे हैं। जयपुर में स्क्रीनिंग को मिली ब्लॉकबस्टर प्रतिक्रिया के बाद, टीम ने हाल ही में 13 फरवरी को सिनेपोलिस बैंगलोर में इसकी स्क्रीनिंग होस्ट की। इस दौरान आमिर खान, किरण राव और मुख्य कलाकार नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव मौजूद थे और स्क्रीनिंग के बाद उन्होंने आईआईएम बेंगलुरु का दौरा किया। फिल्म की स्क्रीनिंग पर आए लोगों ने फिल्म पर जमकर प्याप बरसाया है और मुख्य कलाकारों के सॉलिड परफॉर्मेंस से सजी एक और कंटेंट बेस्ड फिल्म के लिए निर्माताओं की सराहना की। आईआईएम बेंगलुरु की अपनी यात्रा के दौरान, आमिर खान और टीम लापता लेडीज ने कॉलेज के छात्रों के साथ बातचीत की। आईआईएम बेंगलुरु उन जगहों में से एक है, जहां राजकुमार हिरानी और आमिर खान ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 3 इडियट्स की शूटिंग की थी। जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, लापता लेडीज किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.