Sensex Closing Bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजा, सेंसेक्स 875 अंक चढ़ा, निफ्टी 24300 के पार

15
नई दिल्लीदो दिनों की गिरावट के बाद बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में हरे निशान पर क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 874.94 (1.11%) अंकों की बढ़त के साथ 79,468.01 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 317.46 (1.32%) अंक चढ़कर 24,310.00 के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान ओएनजीसी के शेयरों में 7% जबकि कोल इंडिया के शेयरों में 6% की बढ़त दर्ज की गई। पहली तिमाही के नतीजों के बाद वेदांता के शेयर भी 3% की बढ़त के साथ बंद हुए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.